अनूपपुर, देशबन्धु. करनपठार थाना के सरई चौकी अंतर्गत ग्राम अहिरगवां के पिपरहा टोला में संचालित किराना दुकान से पुलिस ने 40 पाव देशी शराब जब्त करते हुए आरोपी सिंह बैगा पिता मैकू सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 34(A) अबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया गया है.
मामले की जानकारी के अनुसार
करनपठार थाना प्रभारी संजय खलखो के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने मुखबिर की सूचना पर पिपरहा टोला के किराना दुकान में दबिश दी गई, जहां किराना दुकान में बोरी में रखे 40 पाव सफेद प्लेोन मदिरा कुल 7.2 लीटर कीमती 2400 रूपये मिलने पर उसे जब्ता करते हुए राम सिंह बैगा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में सरई चौकी के स्टाफ की अहम भूमिका रही.