जबलपुर. अधारताल संजय नगर दुर्गा चौक निवासी एक महिला से उसके परिचित के व्यक्ति ने वाहन किराये पर लिया और उसके बाद वाहन लेकर गायब हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि संजय नगर दुर्गा चौक निवासी 43 वर्षीय श्रीमती सूर्या नामदेव के पास महिन्द्रा मराजो वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए-8884 थी, जिसे उन्होंने जनवरी 2021 में खरीदा था. 9 मई 2024 को दमोहनाका शिव नगर निवासी शरद कुमार नामदेव ने उन्हें अपने विश्वास में लेकर शपथ पत्र पर किरायानामा लिखवाकर उनका वाहन किराये पर लिया था.
दो माह तक शरद ने वाहन का किराया ऑनलाईन के माध्यम से दिया, इसके बाद किराया देना बंद कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर दिया. जब पीड़िता ने उसके घर में जाकर देखा तो उसे पता चला कि शरद अब वहां नहीं रहता है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.