बिश्केक, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। किर्गिस्तान ने इस साल जनवरी से अगस्त तक 63.96 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य का 8.72 टन सोना निर्यात किया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी समिति ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सोने के मुख्य खरीदार ब्रिटेन ने 5.89 टन सोना खरीदा। स्विट्जरलैंड ने 971.5 किलोग्राम और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 13.5 किलोग्राम सोना खरीदा।
पिछले वर्ष इसी अवधि में किर्गिजस्तान ने 54.52 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य का 8.717 टन सोना निर्यात किया था।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रैंकिंग (2 अगस्त 2024 तक) के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है। अमेरिका के पास 8,133 टन सोना है। वहीं, जर्मनी के पास 3,351 टन, इटली के पास 2,452 टन, फ्रांस के पास 2,437 टन, रूस के पास 2,335 टन, चीन के पास 2,264 टन, स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन और जापान के पास 846 टन सोना है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, विश्व स्वर्ण भंडार के मामले में भारत नौवें नंबर पर है। भारत के पास कुल 840 टन सोना है। वहीं, नीदरलैंड के पास 612 टन, तुर्की के पास 585 टन, ताइवान के पास 422 टन, पुर्तगाल के पास 383 टन, पोलैंड के पास 377 टन, उज्बेकिस्तान के पास 365 टन, सऊदी अरब के पास 323 टन, ब्रिटेन के पास 310 टन, कजाकिस्तान के पास 298 टन, लेबनान के पास 287 टन, स्पेन के पास 282 टन, ऑस्ट्रिया के पास 280 टन, थाईलैंड के पास 234 टन, सिंगापुर के पास 228 टन, बेल्जियम के पास 227 टन, अल्जीरिया के पास 174 टन और वेनेजुएला के पास 161 टन सोना है।
–आईएएनएस
आरके/एकेजे