कीव, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। यूक्रेन की राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बुधवार को बताया कि कीव पर बड़े रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 53 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने टेलीग्राम पोस्ट में क्लिट्स्को के हवाले से कहा, ”18 लोगों और दो बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी लोगों को मौके पर ही मेडिकल उपचार दिया गया।
मेयर ने बताया कि पूर्वी निप्रोव्स्की और दक्षिण-पूर्वी डार्नित्स्की जिलों में हवाई हमले में बच्चों का एक अस्पताल, एक अपार्टमेंट, निजी घर और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
यूक्रेनी वायु सेना ने एक बयान में कहा कि उसने कीव के खिलाफ दागी गई सभी 10 बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक दिया है। यह हवाई हमला इस सप्ताह यूक्रेन की राजधानी कीव पर दूसरा हमला है।
बुधवार को हमला तब हुआ जब राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने वर्तमान में स्वीकृत राशि खत्म होने से पहले अमेरिकी कांग्रेस से नई सैन्य सहायता हासिल करने के आखिरी प्रयास में वाशिंगटन की अपनी तीसरी यात्रा पूरी की।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी