नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता में जल्द वापसी की उम्मीद है।
राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “मैंने कई बार कहा है कि भाजपा सरकार के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं। हम निश्चित रूप से सत्ता में लौटेंगे और जब हम लौटेंगे तो वक्फ कानून को मुसलमानों की उम्मीदों के मुताबिक बनाएंगे। इसमें संशोधन कर देंगे और जिस तरीके से वक्फ कानून को होना चाहिए, उसी तरीके से इसे बना देंगे और यह हमारा वादा है।”
भाजपा पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा बंगाल में ही ध्रुवीकरण नहीं करना चाहती है बल्कि वह पूरे देश में ऐसा कर रही है। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के अलावा उनके पास कोई और एजेंडा नहीं है। भाजपा के पास जो सबसे बड़े मुद्दे हैं, उनमें तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और वक्फ शामिल हैं। भाजपा के लिए बेरोजगारी का कोई मतलब नहीं है। देश में महंगाई बढ़ रही है, आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है, लेकिन उनके लिए ये बातें कोई मायने नहीं रखती हैं। गरीब आदमी को न तो खाना मिलता है और न उसके लिए मेडिकल सुविधाएं हैं। उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है, और वे समझते हैं कि दू-मुसलमान करके वे पूरे देश में सत्ता हासिल कर सकते हैं।”
उन्होंने एनडीए के घटक दलों के वक्फ कानून का समर्थन करने पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने कहा, “नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, अजित सिंह के बेटे और रामविलास पासवान के बेटे खामोश नहीं हैं, वे वक्फ के समर्थन में भाजपा के साथ खड़े हैं। उनके सांसदों ने संसद में वोट किया, अगर वे खामोश होते तो वोट नहीं करते और यह कानून नहीं बनता। इन्होंने (चारों दलों ने) सत्ता के लालच में भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है और वक्फ का समर्थन किया है।”
उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बात करते हुए कहा, “मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ है, उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। भाजपा को लगता है कि बंगाल के अंदर ममता को हराना आसान नहीं है। अभी कुछ दिन पहले अमित शाह का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल के अंदर कोई देशभक्त पार्टी सरकार में आती है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है। इसका मतलब यह है कि ममता बनर्जी देशद्रोही हैं और वहां की जनता भी देशद्रोही है। उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी भी तरीके से ममता सरकार को उखाड़ देना चाहते हैं।”
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के दो राष्ट्र सिद्धांत वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में लोग क्या सोचते हैं, यह उनका मामला है। मगर, भारत में रहने वाले मुसलमान इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं। हमारा मानना है कि हिंदू और मुसलमान हमेशा भाईचारे की तरह साथ रहते आए हैं, आगे भी साथ रह सकते हैं और आगे भी साथ-साथ रहेंगे। हमारा धर्म भले ही अलग-अलग है, लेकिन विचार और सोच एक ही है, और इसीलिए हमारा देश धर्म निरपेक्ष है। हम अपने मजहब पर चलते हैं और दूसरे धर्म की इज्जत करते हैं और एक भाई की तरह दूसरे भाई के साथ व्यवहार करते हैं।”
अल्वी ने कहा, “आप (पाकिस्तान) लगातार कश्मीर में घुसपैठ करते हैं और आतंकवाद फैलाते हैं। यह पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान को इससे बेहतर तरीके से और क्या समझा जा सकता है? आप हमेशा हमारे देश में आतंकवाद फैलाते हैं और आपके अपने देश में भी आतंकवाद पनपता है। आपके देश (पाकिस्तान) में मस्जिदों में नमाज पढ़ना भी सुरक्षित नहीं है, पता नहीं कब मस्जिद उड़ा दी जाए।”
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे