तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने अरलम वन्यजीव अभयारण्य के अंदर घुसकर गोलीबारी की, संयोगवश राज्य के तीन वन निरीक्षक सुरक्षित बच गए।
कन्नूर में एक वन अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात वन अधिकारियों के लिए अरलम के जंगल में लगाए गए शिविर में दोपहर के समय पर्यवेक्षक खाद्य सामग्री ले जा रहे थे, उसी दौरान गोलीबारी हुई।
उन्होंने कहा, “पर्यवेक्षकों को अचानक नक्सलियों का सामना करना पड़ा, जो हथियारों से लैस थे। पर्यवेक्षकों ने तेजी से भागकर अपनी जान बचाई।”
पुलिस अधिकारियों ने पर्यवेक्षकों के बयान लिए हैं और इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है।
–आईएएनएस
एसजीके