मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 में फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता अर्जुन कपूर ने कई बातें साझा की।
‘कॉफी विद करण’ के आगामी एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन सोफे पर नजर आएंगे।
सबके मन की बात पूछते हुए करण ने कहा, अफवाह है कि आप अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं।
आदित्य ने तुरंत उत्तर दिया, “मुझसे कोई रहस्य मत पूछो, मैं तुम्हें झूठ नहीं बताऊंगा।”
रैपिड फायर को और अधिक तेज बनाते हुए, करण ने पूछा, “यदि आप श्रद्धा कपूर और अनन्या पांडे के साथ जीवन में फंस गए, तो आप क्या करेंगे?”
अर्जुन ने चुटकी लेते हुए कहा, “आशिकी तो जरूर करता, अब किसके साथ वो नहीं पता।”
‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी