रीवा देशबन्धु. जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्होरी में कोदई खाने से वृद्ध पति पत्नी की मौत हो गई हालांकि दोनों को परिजनों द्वारा उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था जहां 20 दिसंबर की शाम पत्नी की मौत हो गई जबकि आज पति की मौत हो गई चिकित्सकों ने शव का मेडिकल परीक्षण कर जांच के लिए पुलिस को दे दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बम्होरी निवासी मनवती पाल और कन्हाई पाल को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 20 तारीख को लाया गया था जहां उपचार के कुछ ही देर बाद पत्नी मनवाती की मौत हो गई जबकि 21 तारीख को पति कन्हैया पाल की मौत हो गई.
परिजनों ने चिकित्सकों को दी गई जानकारी में बताया कि दोनों ने कोदई खाया था जिसके बाद उनके पेट में दर्द हुआ और हालात बिगड़ने पर उपचार के रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था वहीं सूत्रों की माने तो पीएम के दौरान चिकित्सकों को कुछ यूरिया के अंश भी मिले हैं जिस संबंध में पुलिस जांच कर रही है घटना की सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही निकलकर सामने आएगा
इनका कहना
दो लोगों की हालत खराब होने के चलते उपचार के लिए लाया गया था और दोनों की मृत्यु हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इन्होंने कोदौ की रोटी खाया था हालांकि कोदौ खाने से किसी की मौत नही होती जांच रिपोर्ट आने पर मौत के कारणो का पता चलेगा. डा यत्नेश त्रिपाठी
सीएमओ, संजय गांधी अस्पताल