चेन्नई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। कोयंबटूर सिटी मीटर ऑटो एसोसिएशन के कस्टमर केयर नंबर पर अश्लील टेक्स्ट और वॉयस मैसेज भेजे जाने की शिकायत पर कोयंबटूर की पोदनूर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
एसोसिएशन के पोदनूर कार्यालय में तीन महिला कर्मचारी काम करती हैं। पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने 30 मार्च से 2 अप्रैल के बीच एसोसिएशन के मोबाइल नंबरों पर अश्लील टेक्स्ट और ऑडियो संदेश भेजे।
ये संदेश दो मोबाइल नंबरों से भेजे गए थे जो अब बंद हैं। एसोसिएशन के नेता शबीर द्वारा पोदनूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि वे कोयम्बटूर शहर पुलिस की साइबर अपराध शाखा के सहयोग से मामले की जांच करेंगे।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम