मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। मुदस्सर खान के घर नन्हीं परी आई है। उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी ने बेटी को जन्म दिया। मुदस्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को खुशखबरी सुनाई।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता बनने की खुशी जाहिर की।”
मुदस्सर खान ने अपने, रिया के परिवार और दोस्तों को उनकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया।
खुशखबरी साझा करते हुए कोरियोग्राफर ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह। मैं अपने परिवार और दोस्तों को दुआ और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं। डॉक्टर अंजुम की शानदार टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
वहीं, शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद और परिवार और दोस्तों की प्रार्थनाओं के साथ हम मिसेज और मिस्टर खान यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं कि हमारे घर नन्हीं परी आई है।”
मुदस्सर के पोस्ट शेयर करते ही इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों ने शुभकामनाएं दी। टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी ने लिखा, “बधाई हो।” आकांक्षा पुरी ने लिखा, “वाह, यह बहुत बड़ी खुशखबरी है! बधाई हो, भगवान भला करें।”
आजमा फल्लाह ने लिखा, “माशाअल्लाह मुबारक अल्लाह रहमान। आपकी नन्हीं परी के आगमन पर बहुत-बहुत बधाई।”
मुदस्सर ने रिया के साथ 3 दिसंबर 2023 में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था, “अल्हम्दुलिल्लाह, दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्सियत रिया संग शादी, एक दुआ है।”
मुदस्सर की शादी के रिसेप्शन में सलमान खान के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की थी।
मुदस्सर ने ‘दबंग’ के मशहूर गाने ‘हमका पीनी है’ को कोरियोग्राफ किया था। इसके साथ ही वह ‘रेडी’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों में भी सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं। मुदस्सर को ‘रेडी’ के ‘ढिंक चिका’, ‘बोल बच्चन’ के ‘चलाओ ना नैनो से बाण रे’ और ‘बॉस’ के ‘पार्टी ऑल नाइट’ जैसे मशहूर गानों को कोरियोग्राफ करने के लिए जाना जाता है।
मुदस्सर ने हिट रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 4’ में मेंटर और जज के रूप में भी काम किया।
–आईएएनएस
एमटी/एबीएम