तिरुवनंतपुरम, 10 मई (आईएएनएस)। तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने शुक्रवार को सीबीआई को जेसना लापता मामले की फिर से जांच करने का आदेश दिया।
कोर्ट का यह आदेश जेसना के पिता द्वारा मामले में नया सबूत पेश करने के बाद आया है।
इससे पहले, सीबीआई ने मामले पर अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। सीबीआई यह पता लगाने मेें विफल रही कि जेसना के साथ क्या हुआ था।
इसके पहले सीबीआई ने कहा था कि यदि कोई नया सबूत है, तो वे दोबारा जांच के लिए तैयार हैं। इसलिए अदालत ने सीबीआई को मामले की दोबारा जांच का आदेश दिए।
जेसना 22 मार्च, 2018 को अपने गृह जिले पथानामथिट्टा से लापता हो गई थी। वह बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
मामले की जांच सबसे पहले केरल पुलिस ने की थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और बाद में जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया था।
–आईएएनएस
सीबीटी/