मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 2 अप्रैल (आईएएनएस)। वर्ष 2020 में पंजाब में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का आरोपी शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। राशिद उर्फ सिपाहिया के रूप में पहचाने गए आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस उपाधीक्षक (बुढाना) विनय कुमार गौतम ने कहा, राशिद मुरादाबाद में छिपा हुआ था और वारदात को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरनगर आया था। उसे रोका गया, लेकिन उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया। आरोपी की गोली से स्टेशन हाउस ऑफिसर शाहपुर निवासी बबलू कुमार भी घायल हो गए। आरोपी राशिद का साथी भागने में सफल रहा।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा, हम अब उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।
गौरतलब है कि अगस्त 2020 में, रैना के चाचा अशोक कुमार, उनके बेटे कौशल कुमार, पत्नी आशा रानी और परिवार के दो और सदस्यों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल में उत्तर प्रदेश के कुख्यात बावरिया गिरोह ने हमला किया था।
कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटे ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
लुटेरों के गिरोह ने कथित तौर पर उनके घर में घुसकर परिवार को लाठियों से पीटा और नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
जुलाई 2021 में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड छज्जू को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया था।
सितंबर 2022 में, मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ के बाद दो और लोगों को पकड़ा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले से जुड़े 12 से अधिक आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
–आईएएनएस
सीबीटी