पन्ना. पन्ना जिले में जेके सीमेंट के डंफरों के कुछ चालक बेलगाम होकर खूनी हो चुके हैं, तथा उक्त कंपनी के वाहनो द्वारा लगातार घटनाए घटित की जा रहीं है, इसी प्रकार का मामला फिर से सामने आया है, विगत दिवस 18 दिसंबर 2024 को शाम लगभग 5ः00 बजे पन्ना नगर से आरएसएस के कार्यकर्ताओं की टीम संगठन की बैठक के लिए अल्टो कार में सवार होकर पवई जा रहे थे.
जैसे ही यह लोग नेशनल हाईवे 39 में सत्यम पैलेस के पास पहुंच कर सड़क किनारे खड़े होकर कोई काम करने लगे तभी जेके सीमेंट का क्लिंकर परिवहन करने वाले डंफर के नशे में धुत्त चालक ने खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार क्शतिग्रस्त हो गई.
कार्यकर्ताओं ने जब रोकने का प्रयास किया तो नशे में धुत्त डंफर चालक आरएसएस कार्यकर्ता संदीप साहू का हाथ पड़कर कई किलोमीटर तक घसीटता गया लोगों के द्वारा पीछा कर किसी तरह डंफर को रोककर कार्यकर्ता को छुड़ाया गया और चालक को पकड़ कर पन्ना कोतवाली पहुंचा गया.
इस घटना में संदीप साहू को काफी चोटें आई हैं एवं कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्शतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने डंफर चालक को अभिरक्शा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, तथा पुलिस द्वारा संबंधित वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।