बरेला, देशबन्धु. जनपद पंचायत द्वारा जहां एक और सभी गांव में साफ-सफाई का दावा किया जाता है तथा संपूर्ण जनपद पंचायत जबलपुर में स्वच्छता का राग अलापा जाता है, तो वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत जबलपुर अंतर्गत आने वाले नगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत खमरिया में प्रवेश पर ही रोड के किनारे दोनों ओर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत द्वारा साफ-सफाई में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव द्वारा गांव में सफाई व्यवस्था करने में कोई भी रुचि नहीं ली जाती है. यहां पर सचिव आए दिन जनपद पंचायत में कार्य के नाम पर गायब रहता है तथा गांव में उसके बहुत ही कम दिखाई पड़ता है. यहां पर पदस्थ सचिव द्वारा ग्राम पंचायत कार्यों में रुचि न लेने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक और सरकार गांव-गांव स्वच्छता के लिए जागरुक कर रही है तथा पंचायत को पुरस्कार भी दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम खमरिया में व्याप्त गंदगी लोगों को संक्रामक बीमारियों की ओर धकेल रही है. जनपद पंचायत के उच्च अधिकारियों द्वारा भी गांव का दौरा नहीं किया जा रहा है, इसके कारण सफाई व्यवस्था बिल्कुल बेहाल है.
किंतु इन सबसे यहां के सचिव को कोई लेना देना नहीं है. वह अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहते हैं. स्थानिक ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में जहां तहां लगे कचरे के ढेर को शीघ्र ही साफ करने की मांग जनपद पंचायत के उच्च अधिकारियों से की है तथा ग्राम पंचायत का अवलोकन करने की भी मांग की जनपद पंचायत की उच्च अधिकारियों से की है.
इनका कहना है
पंचायत में फंड की कमी है. शीघ्र ही इस कचरे को साफ करवाया जाएगा.
रामलाल पुसाम, सचिव