जयपुर, 5 दिसंबर (आईएएनएस) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को खालिस्तान मामले में राजस्थान भर में 30 स्थानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा तलाशी राजस्थान-हरियाणा सीमा के पास हुई।
इससे पहले, खालिस्तान का एक कथित “भविष्य का नक्शा” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। नक्शे में राजस्थान के अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, बूंदी और कोटा क्षेत्र शामिल थे।
नक्शा विवाद के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने तलाशी ली थी। इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। हालांकि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद छिड़ने के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
राजस्थान में पहले भी खालिस्तान गतिविधियां सामने आती रही हैं। मामले को लेकर जांच एजेंसियों ने कुछ दिनों तक गंगानगर जिले में सख्ती भी की थी।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम