पन्ना. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारीयों को लेकर एसडीएम समीक्षा जैन की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश कुमार उपाध्याय, तहसीलदार श्रीमती प्रीति पंथी, नायब तहसीलदार राजेंद्र श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शिवम गौतम वेद नारायण अवस्थी एवं दर्जनों से अधिक शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की मौजूद रहें.
इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विस्तार से विस्तृत चर्चा की गई. एसडीम समीक्षा जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए एवं सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए गणतंत्र दिवस को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरिमामय एवं आनबानशान तथा धूमधाम के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया.
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की चर्चा की गई बैठक में प्रशासनिक स्तर पर मुख्य ध्वजारोहण समारोह नगर के छत्रसाल स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ शासकीय एवं अशासकीय की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थित रही.