होशियारपुर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के होशियारपुर शहर के कच्चा टोबा इलाके में देर रात एक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों बाद आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के अनुसार, नेशनल फोम फैक्ट्री के गद्दों के एक गोदाम में देर रात आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 10 गाड़ियों को भेजा गया था।
इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक ब्रह्म शंकर शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। दमकल विभाग की ओर से कई गाड़ियों ने यहां आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की। करीब 2 घंटे चले इस ऑपरेशन में आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ला कच्चा टोबा में स्थित गद्दे के गोदाम में पटाखा गिरने से आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने सारी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटों के बीच आस-पास भगदड़ मच गई।
हालांकि, कुछ और लोगों के अनुसार, दीपावली के मौके पर पटाखे छोड़े गए थे। इसलिए, ऐसा माना जा रहा है कि पटाखे के चलते आग लगी होगी।
बता दें कि इससे पहले सितंबर माह में होशियारपुर के आर्य समाज रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई थी। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर 6 ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के पीछे बिजली शॉट सर्किट कारण बताया गया था।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस