गांधीग्राम. जिला प्रशासन के आदेश पर गांधीग्राम में पुरानी एन एच 7 के किनारे अतिक्रमण की जद में आने वाले ढावो, होटलों, गुमटियों, टीन शेड को जेसीबी मशीन से हटाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव के अंदर से जाने वाली पुरानी एन एच 7 सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों और 40-40 फुट की नाप जोक लगभग एक महापूर्व हो चुकी थी साथ है अतिक्रमण की जद में आने वाले स्थान को नामांकित किया गया था और सूचना भी दी गई थी कि वह अपने अतिक्रमण तय समय सीमा में हटा ले ,गुरुवार को सुबह से गांधीग्राम में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा जेसीबी मशीन के आते ही दुकानदारों द्वारा अपनी गुमटियों व टीन शेड को आनंद-फानन में स्वयं हटाया गया. इसके अलावा जेसीबी मशीन के द्वारा हमले ने पक्की दुकानों के हिस्से,दीवारों,बाउंड्री इत्यादि को धराशाई किया.
गुरुवार को सबसे पहले सुबह के समय लाउडस्पीकर की माध्यम से अनाउंसमेंट किया गया और इसके बाद पुरानी एन एच 7 के किनारे बंजारी माता मंदिर के पहले स्थित ढाबों, कूड़ा कंजई तिराहा, बस स्टैंड गांधीग्राम में अतिक्रमण हटाए जाने की शाम तक जे सी बी चलती रही.