गाजा, 22 मार्च (आईएएनएस)। गाजा में इजराइल के हमले में मरने वालोंं की संख्या बढ़कर 31,988 हो चुकी है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है।
मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि इजराइली सैनिकों ने 24 घंटे में 64 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस दौरान 92 लोग जख्मी हुए हैं। जब से इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ, तब से मरने वालों का आंकड़ा 31,988 तक पहुंच चुका है और 74,2023 लोग घायल हुए हैं।
इजराइली सेना की कार्रवाई में अल शाइफा अस्पताल में अब तक चार दिनों में 600 फिलिस्तीनियों को पकड़ा जा चुका है और 140 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
बयान में कहा गया है, “कई तरह के हथियार और दस्तावेज इस दौरान बरामद किए गए हैं।”
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी