गाजियाबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के खोडा कॉलोनी में एक मकान में सिलेंडर में लगी आग के बाद हुए विस्फोट से मकान के फर्स्ट फ्लोर की छत और दीवार टूट कर गिर गई। इसके चलते एक महिला घायल हो गई और नीचे खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलवा हटाया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
फायर विभाग गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह फ़ायर स्टेशन वैशाली में 7:40 बजे राजू के मधु विहार खोड़ा कालोनी में मकान में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 1 फायर टैंकर तथा 1 हाईप्रेशर वाटर मिस्ट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो मकान में सिलेंडर फटने के कारण मकान के प्रथम तल की दीवार और छत साईड में गिर चुकी थी। फायर यूनिट ने बिना देर किए क्षतिग्रस्त हुए मलबे को हटा कर काफी मेहनत के बाद सुनिश्चित किया कि कोई मलबे में दबा नहीं है।
इस घटना में राजू की पत्नी विमलेश देवी (40 वर्ष) घायल हो गई। उन्हें नज़दीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। विस्फोट से गिरी दीवार से घर के नीचे खड़े वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी