गाजियाबाद, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले दो फर्जी दलालों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 22 से ज्यादा पासपोर्ट बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी दो साल से विदेश में नौकरी दिलाने का फर्जीवाड़ा कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कौशांबी थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपए ठगे गए हैं। यहां तक कि पीड़ित को फर्जी टिकट और वीजा भी थमा दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान दो युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मनीष और शाहरुख खान बताया। एक अयोध्या का रहने वाला है और दूसरा वैशाली का।
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस ने उनके ऑफिस में तलाशी ली तो वहां से 22 से ज्यादा पासपोर्ट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कागजात बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों 2022 से धोखाधड़ी कर रहे हैं। दोनों दुबई, कुवैत, मालदीव, अज़रबैजान में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। इन लोगों ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया है। यह लोग वेबसाइट और अखबारों के जरिए विज्ञापन दिया करते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि दोनों साउथ अफ्रीका में नौकरी कर चुके हैं। वहीं से इन लोगों ने लोगों को नौकरी दिलाने का काम सीखा था। दोनों ऐसे लोगों को शिकार बनाया करते थे, जिन लोगों को विदेश में नौकरी करनी होती थी। अब तक इन्होंने लाखों रुपए की धोखाधड़ी का जुर्म कबूल किया है।
पुलिस ने बताया है कि शातिर पहले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। फिर, वीजा समेत अन्य कागजात में तकनीकी खामियां बताकर रकम लेते थे और धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। पुलिस इन लोगों से पूछताछ करके अन्य जानकारियां जुटाने में लगी है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम