मुल्लांपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकबाले में भी शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह सैम करन कप्तानी करेंगे।
यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों टीमों के आंकड़े बराबर हैं। वहीं, इस सीजन में पंजाब ने गुजरात को उसके घर पर हराया, ऐसे में गुजरात भी अपनी इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।
इस सीजन की बात करेंं, तो पीबीकेएस सात मैचों में दो जीत के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि जीटी तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर है। इस सीज़न की शुरुआत में पंजाब ने अहमदाबाद में टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की थी।
दोंनो टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : साई सुदर्शन, बीआर शरथ, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल चाहर, विद्वत कवरेप्पा, अथर्व तायड़े, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह।
–आईएएनएस
एएमजे/सीबीटी