अहमदाबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात में इलेक्शन स्टेटिक सर्विलांस स्कावड की टीम ने एक छात्र को लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसे शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं और सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार किया गया।
स्टेटिक सर्विलांस टीम के प्रमुख और कार्यकारी मजिस्ट्रेट हिमांशु परमार ने निकोल पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा कि उनकी टीम ने ठक्करनगर चौराहे पर एक कार को रोका। चेकिंग के दौरान ड्राइवर की सीट के नीचे पिस्टल जैसा हथियार मिला। कार कल्प पांड्या चला रहा था और पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि हथियार उसका है।
परमार ने आगे कहा कि जब उनके साथ गए पुलिसकर्मियों ने हथियार का लाइसेंस मांगा तो कल्प ने कहा कि उनके पास लाइसेंस नहीं है। हथियार की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपये है।
कल्प के साथ दो अन्य युवक और एक अधेड़ महिला भी थी। चारों वडोदरा शहर के मांजलपुर इलाके के हैं और किसी निजी काम से अहमदाबाद शहर आए थे।
स्टेटिक सर्विलांस टीम ने कल्प व हथियार निकोल पुलिस को सौंप दिया।
मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर केडी जाट कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी