जबलपुर. एक महिला का मोबाईल तीन माह पूर्व गुम हो गया था, जिसमें उसके पिता के चार बैंक खाते लिंक थे. जिसे अज्ञात आरोपी ने गुम मोबाईल के सहारे उक्त बैंकों से साढ़े सत्रह लाख रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर ली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि भान तलैया निवासी 53 वर्षीय आराधना शुक्ला ने लिखित शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 29 सितंबर 2024 को उनका मोबाईल गुम हो गया था. उक्त मोबाइल पर उनके पिता अरुण कुमार तिवारी के नाम की जियो व बीएसएनएल की सिम लगी हुई थी.
जिनसे उत्कर्ष और एयू बैंक के व बीएसएनएल सिम से एसबीआई और एक्सिस बैंक के खाते लिंक थे. कुछ दिनों बाद जब वह बैंक गयी तो उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गुमे हुए मोबाइल का उपयोग करके उसके बैंक खातों से राशि निकाली जा रही है. उसके पिता के उत्कर्ष बैंक के खाते में 13 लाख 93 हजार 440 रुपये की एफडीआई थी जो उसी व्यक्ति द्वारा निकाली गयी है. पिता के अन्य बैंक खातों से राशि निकाली गयी जो स्टेटमेंट निकालने पर ज्ञात हुआ कि उसके पिता के चार खाते हैं.
जिनमें से किसी व्यक्ति द्वारा रुपये निकाले गये है . दौरान जांच के अरुण कुमार तिवारी के उत्कर्ष बैंक के खाता से एफडी के कुल 13 लाख 93 हजार 440 रुपये की राशि अलग अलग बैंक खातों में डालकर निकाली गयी है एवं एसबीआई बैंक के खाते से कुल 1 लाख 27 हजार 472 रूपये तथा एयू बैंक खाता से कुल 2 लाख 47000 रुपये की राशि निकाली गयी है.
इस प्रकार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक खातों से कुल 17 लाख 67 अंगद सिंह अपने लड़के रामजी लोधी एवं रश्मि , अनरथ चड़ार, राहुल लोधी मटर तोडऩे बस से कटंगी आये कटंगी बस स्टेण्ड मे ंचाय नास्ता करने के बाद साधन न होने से ग्राम पौड़ी पैदल जा रहे थे तभी सुवह लगभग 9 बजे जैसे ही हम लोग विश्राम भवन के पास कटंगी जबलपुर मेन रोड़ पहुॅचे तभी कटंगी तरफ से आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 9219 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आयो एवं पीछे रामजी लोधी, रश्मि , अनरथ चड़ार, राहुल लोधी को टक्कर मार दिया जिससे चारों केा हाथ पैर एवं शरीर में चोट आयीं हैं. उसने राहगीरों की मद्द से अपने साथी अंगद सिंह के साथ सभी घायलों को उपचार हेतु जबलपुर भेज दिया है . रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.