गुरुग्राम, 23 मई (आईएएनएस)। गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 में सोमवार देर रात एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने तीन वाहन जल गए, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों वाहन ट्रांसफॉर्मर के पास ही पार्क किए गए थे। इसलिए वे आग की चपेट में आ गए। आगजनी के बाद लोगों ने अग्निशमन दल को सूचित किया और फायरब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। हालांकि तब तक तीनों गाड़ियां जल चुकी थी। इनमें से टाटा सफारी पूरी तरह खाक हो गई, जबकि होंडा सिटी और हुंडई आई-20 आंशिक रूप से जली है।
अधिकारियों ने बताया कि हमें आग बुझाने के लिए दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि इस घटना में टाटा सफारी पूरी तरह खाक हो गई है और उसके पीछे की ओर खड़े दो वाहनों का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आया है।
–आईएएनएस
एसकेपी