नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब की बेअदबी के मामले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग पर प्रदर्शन कर इस गुरुद्वारे की व्यवस्था को वापस सिखों और पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी को सौंपने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई बेअदबी न हो सके।
भाजपा ने पाकिस्तान सरकार से गुरुद्वारे की सुरक्षा बढ़ाने और इस बेअदबी के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। प्रदर्शन में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह मांग करते हुए कहा कि गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब की व्यवस्था वापस सिखों तथा पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी को सौंपी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी बेअदबी न हो सके।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश सचिव सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने पाकिस्तान सरकार से गुरूद्वारा साहिब की बेअदबी करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा दिलवाने और गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब की सुरक्षा को बढ़ाने की मांग की है।
प्रदर्शन में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र खिकर सिख संगत की पीड़ा से अवगत भी कराया है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी ने कहा कि दुनिया भर में बसे सिख समुदाय के लिए गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब एक सर्वोच्च धार्मिक स्थल है और पाकिस्तान के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस धर्म स्थल की बेअदबी के समाचार ने भारत ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में बसे सिखों एवं पंजाबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर उन्हें विचलित किया है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम