पणजी, 16 अगस्त (आईएएनएस)। गृह मंत्रालय ने गोवा में पार्टी में शामिल एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में आईपीएस अधिकारी ए. कोआन को निलंबित कर दिया है।
एमएचए के आदेश में कहा गया है, “ए. कोआन, आईपीएस (एजीएमयूटी 2009) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही विचाराधीन है। भारत के राष्ट्रपति, अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, ए. कोआन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।“
आगे आदेश दिया गया है कि जिस अवधि के लिए यह आदेश लागू रहेगा, उस अवधि के दौरान ए. कोआन का मुख्यालय गोवा होगा और वह सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
पिछले हफ्ते एक नाइट क्लब में एक महिला पार्टीकर्मी के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना के बाद गोवा सरकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), कोआन द्वारा लगाए गए आरोप को वापस ले लिया था।
एमएचए के आदेश के अनुसार, कोआन को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), जसपाल सिंह को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को दे दी गई है और आईपीएस अधिकारी पर लगे आरोप वापस ले लिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारी द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार करने के बाद पार्टी में शामिल महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर अधिकारी के साथ मारपीट की।
–आईएएनएस
एसजीके