नोएडा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चाइनीज ऐप के जरिए लोगों का डाटा लेकर उन्हें लोन दिलाने और लोन लेने वालों को ब्लैकमेल कर करोड़ों की ठगी किया करता था। आरोपी कई दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस ने उस पर इनाम भी रखा था।
बताया जाता है कि 7 अगस्त को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सिद्दार्थ ओझा को गिरफ्तार किया, जो अपने गैंग के अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था। चाइनीज लोन ऐप के माध्यम से लोगों का डाटा कलेक्ट करके लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करता था।
इस आरोपी को नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस ने वर्ष 2022 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस पर गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया था। वह लगातार फरार चल रहा था। उस पर नोएडा पुलिस ने 5,000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर चाइनीज लोन ऐप के लिए कलेक्शन का काम करता था। चाइनीज लोन ऐप से रोजाना मिलने वाले डाटा के अनुसार पीड़ितों के वॉट्सएप नंबर पर कॉल करता था।
आरोपी लोन लेने वालों से कर्ज की रकम से डेढ़ गुना ज्यादा रुपए वसूलता था। वह पीड़ितों के वॉट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो और मैसेज भेजता था। रुपए नहीं देने की बात पर पीड़ित के परिवार के लोगों और दोस्तों को भी प्रताड़ित करता था।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम