बीजिंग, 8 जुलाई (आईएएनएस)। 7 जुलाई को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लोजी ने थाईलैंड के नये संसद अध्यक्ष और निचले सदन के अध्यक्ष वान मुहम्मद नूर माता को बधाई देने के लिए एक संदेश भेजा।
चाओ लोजी ने बधाई संदेश में कहा कि चीन और थाईलैंड के बीच मित्रता का इतिहास बहुत लंबा है। दोनों देशों के बीच “एक परिवार” की विशेष मित्रता लोगों के दिलों में गहराई तक बसी हुई है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और थाई संसद लंबे समय में मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और सहयोग बनाए रखे हैं, जिसने द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाई है। मैं आपके साथ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की वर्ष 2022 थाई यात्रा के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों को अच्छी तरह से लागू करना चाहता हूं। साथ ही दोनों देशों के विधायी निकायों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को और मजबूत करना और चीन-थाईलैंड साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण में उचित योगदान देना चाहता हूं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस