बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 14 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ चीन-अमेरिका शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे।
सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन सहित अमेरिकी प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति शी एपेक सदस्यों के 30वें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। हवाई अड्डे से लेकर उनके होटल तक की सड़कों पर चीनी प्रवासियों और सैन फ्रांसिस्को में पढ़ने वाले छात्रों ने दोनों देशों के झंडे लहराकर अपना गर्मजोशी भरा समर्थन दिखाया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस