बीजिंग, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। मिस्र के लाल सागर के किनारे स्थित चीनी चूशी फाइबरग्लास कंपनी में 15 दिसंबर को अफ्रीका में सबसे आधुनिक फाइबरग्लास उत्पादन लाइन का काम शुरू हुआ, जिससे हर साल 1 लाख 20 हजार टन के फाइबरग्लास का उत्पादन होगा।
उत्पादन लाइन खुलने के बाद चूशी फाइबरग्लास उत्पादन आधार अफ्रीका में सबसे बड़ा फाइबरग्लास उत्पादन आधार बना, जिसका वार्षिक उत्पादन 3 लाख 40 हजार टन है।
चीनी चूशी फाइबरग्लास कंपनी के विदेशी उत्पादन निदेशक चांग वनछाओ ने कहा कि नए उत्पादन लाइन के निर्माण में 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई गई। करीब 600 स्थानीय मजदूरों को इससे रोजगार मिला है। वर्ष 2012 में मिस्र में कारखाना स्थापित करने के बाद चूशी कंपनी ने कुल 90 करोड़ डॉलर की पूंजी लगाई है।
मिस्र के स्वेज नहर आर्थिक क्षेत्र के अधिकारी वलीद जमालदीन ने कहा कि चूशी कंपनी ने मिस्र में निवेश बढ़ाने के साथ रोजगार के बहुत ज्यादा अवसर भी दिए हैं। इससे न सिर्फ मिस्र के विनिर्माण उद्योग का उन्नयन हुआ, बल्कि उत्पादों को यूरोप और अमेरिका भी भेजे गए हैं। ऐसे में मिस्र को व्यापक विदेशी मुद्रा आय मिली है।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके