बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व यात्रा व पर्यटन परिषद की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया सिम्पसन ने हाल ही में संवाददाता को साक्षात्कार देते समय कहा कि वर्तमान में वैश्विक व्यापार यात्रा अब पटरी पर आ गई है और उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से सुधार हो रहा है। अनुमान है कि चीन जैसे देशों में व्यापार यात्रा उद्योग का विकास बढ़ता रहेगा।
सिम्पसन ने हाल ही में इस एजेंसी द्वारा आयोजित एक वैश्विक उद्योग सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हालांकि ऑनलाइन संचार ने कोविड-19 महामारी के दौरान व्यावसायिक संचार को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन लोगों और व्यवसायों को जोड़े रखने में, आमने-सामने संचार और भी बेहतर है।
सिम्पसन ने कहा कि चीन का घरेलू पर्यटन बाजार बहुत मजबूत है और अधिक से अधिक चीनी लोग विदेश यात्रा कर रहे हैं। चीनी पर्यटकों का अंतर्राष्ट्रीय यात्रा व्यय वैश्विक यात्रा व्यय का लगभग 15 प्रतिशत है।
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि चीनी पर्यटकों में विशिष्ट विशेषताएं होती हैं, जैसे प्रकृति से प्यार करना, अज्ञात में रुचि रखना और आम तौर पर विभिन्न देशों में पर्यटन उद्योग द्वारा उनका स्वागत किया जाता है।
आंकड़ों के अनुसार, 2023 में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन उद्योग का योगदान लगभग 99 खरब अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग महामारी-पूर्व स्तर तक पहुंच गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/