बीजिंग, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में वर्ष 2024 ‘चीन को समझना’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बधाई पत्र भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन को समझना चाहते हैं, तो समग्र सुधार और चीनी शैली के आधुनिकीकरण को समझना चाहिए। आज का चीन तेजी से उच्च स्तरीय समाजवादी बाजार आर्थिक व्यवस्था का निर्माण कर रहा है, स्थिरता से संस्थागत खुलेपन का विस्तार कर रहा है, सक्रियता से अंतर्राष्ट्रीय उच्च मानक आर्थिक और व्यापारिक नियम से जोड़ रहा है और पारदर्शी, स्थिर व पूर्वानुमानित संस्थागत वातावरण तैयार कर रहा है।
सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों ने कहा कि शी चिनफिंग के बधाई पत्र से विभिन्न देशों के साथ आधुनिकीकरण बढ़ाने और मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने में चीन का दृढ़ संकल्प दिखता है।
इंडोनेशिया के रणनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के वरिष्ठ शोधकर्ता युसूफ वानन्दी ने कहा कि चीन आधुनिकीकरण का नेतृत्व करता है, क्योंकि चीन के पास अनुभव, तकनीक और पूंजी है। इसके साथ चीन अन्य देशों को सहायता भी देना चाहता है। चीन का विकास दुनिया के लिए लाभदायक है।
चीन में बेल्जियम के पूर्व राजदूत पैट्रिक नेस ने कहा कि आज का आधुनिकीकरण हरित आधुनिकीकरण है। चीन इस रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हम सब एक ही पृथ्वी में रहते हैं, इसलिए हमें सहयोग कर लक्ष्य हासिल करना चाहिए।
इथियोपिया के पूर्व राष्ट्रपति मुलतु टेशोम ने कहा कि चीन उच्च मानक का आधुनिकीकरण बढ़ा रहा है। चीन में सुधार अधिक गहन और उच्च गुणवत्ता वाला है। हम चीन के साथ सहयोग करना चाहते हैं, ताकि दुनिया का सुरक्षित, शांत और समृद्ध विकास हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/