बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी बाजार निगरानी एवं प्रबंधन प्राधिकरण से मिली ताज़ा ख़बर के अनुसार, इस साल जून के अंत तक चीन में पंजीकृत बार कोड का प्रयोग करने वाली उपभोक्ता वस्तुओं की कुल संख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई है।
बार कोड उपभोक्ता वस्तु का एकमात्र उत्पाद चिह्न है और बाजार संचालन में उपभोक्ता वस्तु का प्रतीक है। जब उद्यम किसी वस्तु के बार कोड का आवेदन करता है, तो एक नयी किस्म वाली वस्तु पैदा होती है। इस साल के पहले छह महीने में बार कोड वाली उपभोक्ता वस्तुओं की संख्या में 96 लाख 64 हजार की वृद्धि हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 14.8 प्रतिशत बढ़ी है।
आंकड़ों के अनुसार चीन में उपभोक्ता वस्तुएं 90 व्यवसायों को कवर करती हैं, जिससे चीनी नागरिकों के उपभोग की विविधता जाहिर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/