बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी रसद और खरीद संघ ने मंगलवार को इस साल की पहली छमाही में रसद के आंकड़ें जारी किए। आंकड़ों के अनुसार चीन में आर्थिक विकास स्थिर कायम रहा और रसद की मांग में लगातार सुधार हो रहा है।
आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली छमाही में चीन में कुल सामाजिक रसद 1,674 खरब युआन रही, जो वर्ष 2023 की इसी अवधि से 5.8 प्रतिशत अधिक है। पहली और दूसरी तिमाहियों में इसमें क्रमशः 5.9 प्रतिशत और 5.7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही से तेज वृद्धि का रुझान जारी रहा।
वहीं, वर्ष 2023 की समान अवधि की तुलना में इस साल की पहली छमाही में औद्योगिक उत्पाद के कुल रसद में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हाई-टेक विनिर्माण उद्योग की कुल रसद में 8.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो पहली तिमाही से 1.2 फीसदी अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार पहली छमाही में कुल आयात रसद में 4.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इकाइयों और निवासियों के लिए वस्तुओं की कुल रसद मात्रा में 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, नवीकरणीय संसाधन की रसद की कुल राशि में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/