जबलपुर. माढ़ोताल क्षेत्र में एक बदमाश ने शराब के लिये रुपये न देने पर एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया. जिससे युवक के चेहरे में गंभीर चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि आईटीआई नई बस्ती निवासी सागर साहू ने बताया कि दोपहर में उसके भाई सौरभ साहू ने फोन पर बताया कि वह अपने दोस्त अमन झारिया से बातचीत कर रहा था.
दोपहर करीब डेढ़ बजे हर्ष नाम का लड़का आया और शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करने लगा. जिसे सौरभ ने रुपये देने से मना किया तो हर्ष ने ब्लेड से हमला कर दिया. जिससे सौरभ के चेहरे में गंभीर चोटे आ गई. जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.