पन्ना. थाना देवेन्द्रनगर पुलिस ने चोरी के आरोपी सहित ट्रक को पकड़ लिया है, जानकारी के अनुसार बीति रात्रि ट्रक चालक ट्रक को मालिक के दरबाजे पर खड़ा करके खाना खाने चला गया था, लेकिन जब वह खाना खा कर वापिस लौटा तो ट्रक उक्त स्थान पर नहीं था, जिसके संबंध में फरियादी अनवर खान पिता सुभान खान उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र.12 देवेन्द्रनगर थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना म.प्र. ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैं भगवा जिला छतरपुर से पशु आहार ट्रक क्र.यूपी 95 टी 4580 मैं लोड करके मऊ आजमगढ उ.प्र. के लिये लेकर जा रहा था रात करीब 09.00 बजे मैं देवेन्द्रनगर ट्रक लेकर पहुंचा.
ट्रक को वाहन स्वामी आरती जैन के घर के सामने सतना रोड देवेन्द्रनगर में खडा करके अपने घर खाना पीना खाने चला गया था, रात करीब 11 बजे देखा तो ट्रक वहाँ पास खड़ा नहीं था, कोई अज्ञात चोर ट्रक को चुराकर ले गया था. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना देवेन्द्रनगर में अपराध क्र.577/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामले की जानकारी पुलिस अधीक्शक साई कृश्णा एस.थोटा को दी गई. उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर को तत्काल देवेन्द्रनगर के चारों तरफ घेराबन्दी करने हेतु निर्देशित किया गया.
थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी रामहर्श सोनकर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्शक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं श्रीमान एसडीओपी एस.पी.सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर देवेन्द्रनगर के चारों तरफ जाने वाली रास्तो में नाकाबंदी की गई, और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा ट्रक बरामद किया गया. उक्त ट्रक में पशु आहार लदा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख है तथा ट्रक की कीमत 20 लाख रूपये है. जिसकी जप्ती बनाई गई.
उक्त ट्रक को आरोपी अनुज सिंह उर्फ वीरू पिता सम्मेलन सिंह उर्फ पप्पू उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 बस्ती देवेंद्र नगर थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश के द्वारा चोरी किया गया था. जिसमें पुलिस ने आरोपी सहित ट्रक को माल सहित जप्त कर लिया है. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के अलावा उपनिरी रतिराम प्रजापति, सउनि राजेन्द्र नामदेव, प्रआर धीरेन्द्र, रामकरण प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, आदित्य कुशवाहा, आरक्शक दिलीप शर्मा, संजय बघेल, भरत पाण्डेय, महिला आरक्शक दिव्या सिंह, अंशिका सिंह की सराहनीय भूमिका रही.