बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के सछवान प्रांत के छंगतू में आयोजित 31वें यूनिवर्सियाड में 29 जुलाई की सुबह पुरुषों की मार्शल आर्ट की नानक्वान प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी छाओ माओयुआन ने स्वर्ण पदक जीता।
यह इस बार के यूनिवर्सियाड का पहला स्वर्ण पदक और चीनी विश्वविद्यालय के छात्र खेल प्रतिनिधिमंडल का पहला गोल्ड मेडल है।
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस