पटना, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में में बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनकी भूमिका पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा, प्रशांत किशोर छात्रों को आगे कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।
नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, “बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़का कर प्रशांत किशोर राजनीतिक गुनाह कर रहे हैं। वो राजनीति में अभी किशोर हैं, अभ्यर्थियों को छोड़कर फरार हो गए। वो डरपोक और कायर हैं, छात्रों को अनर्गल तरीके से भड़का कर खुद घर में कैद हो गए। वो रात को एक बजे फिर घर से निकलकर अभ्यर्थियों के पास जाते हैं। उनकी टीम के द्वारा अभ्यर्थियों को धमकी दी जाती है। उसका वीडियो भी है।”
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, “बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के पीछे षडयंत्र है। अब बगैर जमीन लिखे नौकरी मिल रही है, आंगनवाड़ी सेविका का बेटा बीपीएससी का टॉपर बन रहा है, यह राजनीतिक रूप से कई लोगों को पच नहीं रहा है। प्रशांत किशोर मासूम छात्र-छात्राओं को बुलाकर खुद फरार हो गए।”
उल्लेखनीय है कि बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया गया था। इसके लिए लिए प्रशासन ने उनको अनुमति नहीं दी थी।
प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बावजूद प्रशांत किशोर अपने समर्थक छात्रों को लेकर गांधी मैदान पहुंचे । गांधी मैदान से प्रशांत किशोर के नेतृत्व में छात्र सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले । रास्ते में प्रशासन के द्वारा उन्हें बार-बार समझाया गया। फिर भी छात्र नहीं माने और बेरिकेडिंग तोड़ कर आगे निकलने लगे। वहीं प्रशांत किशोर बीच रास्ते से लौटे और गांधी मूर्ति के पास बैठ गए और वहां से निकल गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी