शहडोल, देशबन्धु. एक छात्र के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से छात्र से लूट गए सामान को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों का अपराध का पुराना रिकॉर्ड है और इनमें से एक आरोपी तो कुछ दिन पहले ही एक अन्य मामले में जमानत पर बाहर आया है.
इस संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गगन प्रजापति उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम पचगांव को पढ़ाई के लिए 14 दिसंबर की रात अमरकंटक ट्रेन से भोपाल जाना था. गगन रेलवे स्टेशन के लिए पैदल जा रहा था, कि तभी रेलवे सब्जी मंडी शहडोल में तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच लूट लिया. घटना के बाद गगन कोतवाली पुलिस पहुंचा और उसने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. कोतवाली पुलिस ने फरियादी गगन की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की.
कोतवाली पुलिस ने सक्रियता से कार्य करते हुए तत्काल दबिश देनी शुरू की और कुछ संदेहियों को उठा लिया. इन संदेहियों की शिनाख्त जब फरियादी गगन से कराई गई तो गगन ने इन बदमाशों को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कर इनके कब्जे से लूटा हुआ
मोबाइल फोन कीमत लगभग 17 हजार रुपए और
स्मार्ट वॉच कीमत करीब 15 सौ रुपए कुल कीमत 18 हजार 5 सौ रुपए की अपहृत संपत्ति बरामद कर ली.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.