शहडोल, देशबन्धु. जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी उत्पात मचा रहा है. अपने झुंड से भटक कर यह हाथी इस क्षेत्र में किसानों की फसलों के साथ-साथ लोगों के घरों को भी बर्बाद कर रहा है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है,वन विभाग हाथी के निगरानी के लिए टीमों का गठन कर हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं. और जगह-जगह मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि आपके क्षेत्र में जंगली हाथी मौजूद है, सुरक्षित रहें और जंगलों की ओर न जाएं, खेतों में तकवारी के लिए अकेले रात में ना रुके.
जिले के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के कोठिया एवम बेडरा गांव में फिर एक जंगली हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान हो रहे है. हाथी लगातार ग्रामीण इलाकों में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. जिससे किसानों को समस्या से गुजरना पड़ रहा है, लोगो ने बताया की बीते दो माह से इस क्षेत्र में हाथी का आतंक जारी है.
हाथी के डर से दिन-रात बच्चे और महिलाओं को घर के अंदर रहना पड़ता है. लोगों ने बताया कि वन विभाग जिस क्षेत्र में हाथी का मूवमेंट रहता है उस गांव की लाइट, बिजली विभाग से बंद करवा देता है. जिससे अब अब तो पानी की भी समस्या हो रही हैं.
साथ ही आने वाले दिनों में खाद्यान्न की भी समस्या होने वाली है. ग्रामीण किसानों ने बताया कि हाथी के मूवमेंट की वजह से बिजली बंद हो जाने से खेतों में खड़ी फसलो को सिंचाई के लिएं पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे खेतो में खडी किसानों की फसल सूख रही है.एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक जंगली हाथी का इस क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है. वह अपने झुंड से बिछड़ कर यहां पहुंचा है.
कई घरों में तोड़फोड़ भी इस हाथी ने की है,हमारी टीम लगातार हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं ,जगह-जगह मुनादी भी करवाई गई है,जिन खेतों और घरों को हाथी ने नुकसान पहुंचा है उस पर हम पंचनामा तैयार कर संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दे रहे हैं. जल्द ही नुकसानी का मुआवजा दिलवाने की भी प्रक्रिया जारी है. हाथी का जिस क्षेत्र में विचरण होता है, उस गांव की बिजली हाथी की सुरक्षा के लिए बंद करवाना पड़ता है.