पटना, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। एनडीए में शामिल जदयू ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपना कैंपेन सॉन्ग (प्रचार गीत) लॉन्च किया। इस गीत में नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है।
जदयू कार्यालय में कैंपेन सॉन्ग जारी करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि गीत से किसी भी चीज को लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। आगामी चुनाव को लेकर हम एक गीत लॉन्च कर रहे हैं। इस गीत में बिहार में नीतीश कुमार के कार्यों और उपलब्धियों का जिक्र है।
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज प्रचार का तरीका भले बदल गया हो, लेकिन, आज भी गीत प्रचार का सशक्त माध्यम हैं। गीत लोगों को हमेशा आकर्षित करता है। यह 5 मिनट का गीत है और इसमें नीतीश कुमार के बिहार में किए गए काम को दर्शाया गया है।
उन्होंने इस गीत के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनकी टीम ने इस गीत का निर्माण किया है। यह कर्णप्रिय गीत लोगों को पसंद आएगा। इस कार्यक्रम में सांसद संजय झा भी मौजूद थे। इस मौके पर एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम