रायपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने महाराष्ट्र और झारखंड में हुए मतदान को लेकर बुधवार को दावा किया कि पार्टी को दोनों ही सूबों की जनता द्वारा अपार प्यार मिलेगा और पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी।
किरण सिंह देव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का प्रभाव हर वर्ग, धर्म, जाति और समुदाय पर पड़ा है। सभी को उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस कारण जनता में भाजपा के प्रति समर्थन और विश्वास बढ़ा है।”
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में हुए विकास कार्यों का सीधा असर वहां की जनता पर पड़ा है और राज्य की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता में सरकार के प्रति सकारात्मक रुख है।”
भाजपा नेता ने कहा, “जनता का विश्वास वर्तमान सरकार पर कायम है और आगे चलकर भी भाजपा को इसका लाभ मिलेगा।”
रायपुर दक्षिण के उपचुनाव को लेकर किरण सिंह देव ने कहा, “जनता से पार्टी को आशीर्वाद मिला है और भाजपा निश्चित रूप से इस चुनाव में जीत हासिल करेगी। भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह सरकार बनाने की स्थिति में रहेगी।”
बिटकॉइन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई पर किरण सिंह देव ने कहा, “अगर कहीं भी कोई गलत काम हुआ है या राजनीतिक लाभ लेने के लिए कुछ किया गया है, तो जांच एजेंसियां अपनी जांच कर रही हैं। यह उनका काम है। जहां कहीं भी गलत हुआ है, जांच एजेंसी उसे सामने लाकर रहेगी।”
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर भी किरण सिंह देव ने अपनी बात रखी। उन्होंने इसे बहानेबाजी बताते हुए कहा कि जब किसी पार्टी को हार दिखती है, तो वह इस तरह के आरोप लगाने लगती है।
अखिलेश यादव ने उपचुनाव के दौरान भाजपा पर समुदाय विशेष के मतदाताओं को वोट डालने नहीं देने का आरोप लगाया था।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे