जबलपुर. एसपी सम्पत उपाध्याय ने शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर जनरल परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. इसके अलावा थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों से दंगाइयों से निपटने के लिये अश्रु गैस सेल के ग्रेनेड फेंकने का अभ्यास भी कराया गया.
जनरल परेड पर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, एएसपी क्राईम समर वर्मा, एएसपी यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर के थाना प्रभारी सहित थानो से लगे 138 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. परेड समाप्ति उपरांत एसपी श्री उपाध्याय पुलिस लाइन पहुंचे, जहां क्वार्टर गार्ड में उन्हें सलामी दी गई.