बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ से मिली खबर के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक चीन का ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री 90 लाख 12 हजार यूनिट और 90 लाख 79 हजार यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से क्रमशः 7.9 प्रतिशत और 10.2 प्रतिशत ज्यादा है।
जिससे स्थिर विकास की स्थिति बनी हुई है। चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ के उद्योग सूचना विभाग के अध्यक्ष ल्यू चंग ने कहा कि अप्रैल में चीन के ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री में तेजी से वृद्धि देखी गई।
चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक चीन की नई ऊर्जा वाहन उत्पादन और बिक्री 29 लाख 85 हजार और 29 लाख 40 हजार वाहनों तक पहुंच गई, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि से क्रमशः 30.3 फीसदी और 32.3 फीसदी की वृद्धि हुई और बाजार हिस्सेदारी 32.4 प्रतिशत तक पहुंच गई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस