जबलपुर. जनता की शिकायतों एंव समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की उपस्थिति में जनसुनवाई की गयी.
इसके अलावा समस्त नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शहर एवं देहात के थानों में तथा चौकियों में भी आज जनसुनवाई की गई, जनसुनवाई के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपने-अपने कार्यालय एवं थाना में मौजूद रहे.
जनसुनवाई मे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये थे, अधिकांश शिकायत पति-पत्नी,पारिवारिक एवं जमीन संबंधी विवाद, मारपीट तथा साइबर अपराध से संबंधित 98 शिकायतकर्ता पहुॅचे.
पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं को शीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा में करने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमती सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस इच्छा ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय उपस्थित रहे.