जबलपुर. आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 61 शिकायत पहुॅची. पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने षिकायत की सुनवाई करते हुए तत्काल निराकरण के संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किये.
जन सुनवाई में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिकायतकर्ता पुलिस कार्यालय में आये थे. अधिकांश शिकायतें पति-पत्निव परिवारिक एवं जमीन सम्बंधी विवाद, मारपीट तथा सायबर फ्राड से सम्बंधित 61 शिकायतें थी.
पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त देते हुए त्वरित निराकरण समय सीमा में करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया.
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय उपस्थित थे.