नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग मामले में 25 करोड़ रुपये कथित जबरन वसूली की मांग की जांच में शामिल होने के लिए शनिवार को मुंबई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय पहुंचे। मामले में वानखेड़े से यह पहले दौर की पूछताछ होगी और सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि उनसे करीब 40-50 सवाल पूछे जाएंगे।
इससे एक दिन पहले बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सीबीआई को वानखेड़े में 22 मई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था, जब मामला सुनवाई के लिए आएगा।
इससे पहले सीबीआई ने वानखेड़े और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी की थी।
वानखेड़े ने इस मामले में कुछ भी करने से इनकार किया है और कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
उन्होंने डीडीजी, एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह पर मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
सीबीआई ने वानखेड़े का मोबाइल फोन जब्त कर एफएसएल को भेज दिया है।
–आईएएनएस
सीबीटी