जबलपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के एक खेत में बुजुर्ग किसान दंपति के शव झोपड़ी में लटके मिले। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार कटंगी थाना क्षेत्र के रसोईया गांव के दुलीचंद चौधरी और इलायची बाई सोमवार सुबह खेत गए थे। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे, तो उनके बच्चों ने खेत पर जाकर उनकी तलाशी की। खेत में दोनों नजर नहीं आए। मगर, जब झोपड़ी में जाकर देखा तो दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। दोनों को फंदे से उतारकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक किसान दंपति के परिजनों का कहना है कि उनका न तो किसी से विवाद था और न ही ऐसी परिस्थितियां थी कि दोनों ऐसा कदम उठाते। सोमवार सुबह दोनों खेत पर काम करने के लिए निकले थे। खेत में इस समय धान रोपाई का कार्य चल रहा है। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा खेत पर पहुंचा और दोनों को फंदे पर लटका पाया।
मृतक किसान दंपति के परिजनों के मुताबिक वे दोनों ही अपने खेत का पूरा काम करते थे और इन दिनों खेत पर काम ज्यादा है, लिहाजा वे ज्यादा से ज्यादा समय खेत पर दे रहे थे। कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम