पुरोला, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तरकाशी के पुरोला खंड शिक्षाधिकारी ने मोरी क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय देवयानी में ताले लटके मिले। जिसके बाद बीईओ ने विद्यालय की एक शिक्षिका का वेतन रोकते हुए निलंबन की संस्तुति कर दी।
दरअसल, गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला अजीत भंडारी ने अचानक मोरी क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवयानी बंद पाया गया। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर ताले लटके मिले।
बीईओ ने बताया कि कार्यरत दो अध्यापिकाओं में से एक डाइट बड़कोट प्रशिक्षण में कार्य मुक्त की गई थी। जबकि, दूसरी अध्यापिका को विद्यालय संचालन हेतु उपस्थित रहना था, लेकिन विद्यालय बंद मिला।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन और पीएम पोषण योजना के प्रावधानों का उल्लंघन को लेकर अध्यापिका का वेतन रोकते हुए निलंबन की संस्तुति कर दी।
–आईएएनएस
स्मिता